Ram Mandir के लिए पीएम मोदी का 11 दिन का अनुष्ठान शुरू, नासिक के पंचवटी से करेंगे शुरुआत
Ram Mandir Inauguration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले शुक्रवार को ऑडियो मैसेज दिया, जहां इसमें उन्होंने बताया है कि वे आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं। वहीं इसकी शुरुआत नासिक के पंचवटी से करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भावना को शब्दों में बांध नहीं पा रहा हूं।
कई पीढ़ियों का सपना साकार हो रहा है। 11 दिन बाद यानी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24 सेकेंड में होगी। 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा यानी कुल 1 मिनट 24 सेकेंड का ही प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त होगा।
काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में 5 लोग मौजूद रहेंगे, इनमें पीएम मोदी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और अनुष्ठान के आचार्य होंगे।
Also Read : Ram Mandir: ‘चंपत राय जमीन घोटाले का आरोपी’, दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान