राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाना, न जाना निजी मामला : अखिलेश यादव

Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने के सवाल पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी का जाना या न जाना निजी मामला है। कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि अलायंस की बात अच्छे माहौल में हो रही है। बहुत जल्द नतीजा सामने आयेगा।

बीजेपी के लोग भूमाफिया का काम कर रहे: सपा प्रमुख

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग भूमाफिया का काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता हर एक जिले में अधिकारियों के साथ मिलकर जमीन कब्जा कर रहे हैं। अखिलेश ने दावा किया कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिये एनकाउंटर की बात करती है। यूपी में निवेश नहीं हो रहा है और आने वाले समय में हमलोग बीजेपी का मुकाबला करेंगे। अलग-अलग राज्यों में छापेमारी के एक्शन पर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव है छापेमारी होती रहेगी।

बीजेपी ने पूरे देश के किसानों को सपना दिखाया : अखिलेश यादव

सपा नेता ने कहा कि वोटर लिस्ट जो 22 जनवरी को प्रकाशित होने जा रही है, उसमे जो हमारा वोट कट गया है या जो बढ़ने से छूट गया है उसकी तैयारी हम लोग अभी से विधानसभा स्तर पर करेंगे। बीजेपी ने पूरे देश के किसानों को सपना दिखाया लेकिन आय दोगुनी नहीं हुई, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ी है।

बीएचपी नेता आलोक कुमार के इस बयान पर कि अखिलेश यादव को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण डाक से भेजा जाएगा तो इस पर सपा नेता ने कहा कि हम भी डाक से जवाब भेज देंगे। अखिलेश ने कहा कि निवेश के जो सपने दिखाए कि उत्तर प्रदेश में 40 लाख करोड़ का निवेश आएगा, कितना निवेश पहुंचा है और उससे कितनी नौकरी, कितने लोगों को रोजगार मिला है ये सरकार के पास कोई डेटा नहीं है।

Also Read : गाजियाबाद का नाम बदलकर अपने नाम पर कर दें योगी : आचार्य प्रमोद कृष्णम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.