‘हम सब राम के वंशज’, इमरान मसूद बोले- भाजपाई राम को लाने वाले कहां से हो गए

मेरठ में आयोजित कांग्रेस की संवाद और कार्यशाला में बोले वरिष्ठ कांग्रेस नेता

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ओर से अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण अस्वीकार करने के बाद सियासत तेज हो गई है। साधु-संतों और बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को राम विरोधी करार देते हुए इस फैसले के बाद घेर लिया है। इस मसले पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद का बड़ा बयान सामने आया है।

कांग्रेस की संवाद और कार्यशाला में गुरुवार को इमरान मसूद ने कहा कि राम हमारे आराध्य हैं। हम सब राम के वंशज हैं। राम के घर का न्यौता नहीं, राम तो बुलाने वाले हैं। ये राम को लाने वाले कहां से हो गए। हमें नई चीजों पर बात करनी है, बीजेपी और आरएसएस के इस आयोजन में हमारे लिए निगेटिव प्रचार किया जाएगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम राम को मानने वाले हैं। राम को लेकर जो सम्मान कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस यूपी प्रभारी महासचिव अविनाश पांडेय के मन में है वही सम्मान इमरान मसूद के मन में भी है। इमरान मसूद मेरठ में कांग्रेस के संवाद और कार्यशाला में शिरकत करने पहुंचे थे।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, यूपी प्रभारी महासचिव अविनाश पाण्डेय, पश्चिमी यूपी प्रभारी प्रदीप निर्वाल, राशिद अल्वी और अहमद हमीद भी पहुंचे। पश्चिमी यूपी के 14 जिलों के जिला और महानगर अध्यक्ष, आईसीसी मेंबर और पूर्व सांसद विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Also Read : गाजियाबाद का नाम बदलकर अपने नाम पर कर दें योगी : आचार्य प्रमोद कृष्णम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.