2024 Lok Sabha Elections: नव मतदाता सम्मेलन कराएगी बीजेपी, पीएम मोदी की रहेगी मुख्य भूमिका
2024 Lok Sabha Elections: 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Loksabha Elections) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) 24 जनवरी को नव मतदाता सम्मेलन (Nav Matdata Sammelan) का आयोजन करने जा रही है। इस दौरान यूपी के आठ लाख नए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संवाद करेंगे। नव मतदाता सम्मेलन की तैयारियों बीजेपी जुट गई है।
403 विधानसभा क्षेत्रों मेँ, 806 स्थानों पर होगा इस सम्मेलन का आयोजन होगा। नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र व अन्य सामग्री देकर किया सम्मानित किया जाएगा। बीजेपी युवा मोर्चा का अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा।
11 जनवरी तक कोचिंग सेंटरों और शिक्षण संस्थानों मेँ युवाओं से संपर्क कर 10 लाख पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस मनाने की तैयारी भी की जा रही है।