Loksabha Elections 2024: यूपी बीजेपी की बड़ी बैठक आज, ‘हैट्रिक’ लगाने की तैयारियों पर होगा मंथन
Loksabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में लगातार बैठकों का दौर जारी है। लोकसभा चुनाव को लेकर आज यानि गुरुवार को भाजपा मुख्यालय लखनऊ (BJP Headquarters Lucknow) में एक बड़ी बैठक होनी है।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े (Vinod Tavde) करेंगे। बैठक में संगठन के पदाधिकारी और सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ-साथ नेता भी शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव के रणनीति, प्रबंधन और 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह बैठक में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य संग मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, नरेंद्र कश्यप, सुरेश खन्ना सहित एक दर्जन से ज्यादा मंत्री बैठक में शामिल होंगे।