टेस्ट रैंकिंग में कोहली ने मारी छलांग, बॉलर्स में बुमराह नंबर-4 पर आए, अश्विन टॉप पर
ICC Test Ranking 2024 : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ICC टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में नंबर-6 पर पहुंच गए हैं, जहां पिछले दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट भारत के टॉप रन स्कोरर थे, वहीं उन्होंने 172 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के कारण उन्हें 3 स्थान का फायदा हुआ और वह 9वें से छठे नंबर पर पहुंच गए।
विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी 4 स्थान की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए, गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह एक स्थान के फायदे के साथ नंबर-4 पर पहुंच गए। बॉलर्स में रविचंद्रन अश्विन टॉप पर बरकरार हैं। विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में 9वें नंबर पर थे, जहां पहले ही मैच में उन्होंने 38 और 76 रन की पारियां खेल दीं।
वहीं दूसरे मैच में जहां भारत के 7 बैटर्स खाता भी नहीं खोल सके, वहां विराट 46 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर रहे। दूसरी पारी में उन्होंने 12 रन बनाए थे।
इस सीरीज में 172 रन बनाकर विराट टीम इंडिया के टॉप रन स्कोरर रहे, जहां उनके बाद केएल राहुल टीम के दूसरे टॉप स्कोरर थे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की लेटेस्ट बैटर्स रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन टॉप पर हैं, वहीं बैटर्स में विराट छठे नंबर पर हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 4 स्थान की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर आ गए।
Also Read : IPL 2024: आईपीएल को लेकर बड़ा अपडेट, इस तारीख से शुरू हो सकता है नया सीजन