जी-एंटरटेनमेंट और सोनी के मर्जर कैंसिल होने की खबर गलत, जी का यह बयान आया सामने
Sony Zee Merge Deal : जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने इकोनॉमिक्स टाइम्स की उस खबर को निराधार एवं तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है, वहीं उस रिपोर्ट में बताया गया था कि सोनी जी एंटरटेनमेंट के साथ अपनी इंडियन यूनिट विलय के समझौते को कैंसिल करने की योजना बना रही है।
आज यानी 9 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि हम दोहराना चाहते हैं कि कंपनी सोनी के साथ मर्जर के लिए कमिटेड हैं। वहीं हम प्रपोज्ड मर्जर के सक्सेसफुल क्लोजर की दिशा में काम कर रहे हैं।
इस डील के कैंसिल होने की वजह को लेकर दावा किया गया था कि 2021 में जब एग्रीमेंट साइन किया गया था, तब यह तय हुआ था कि पुनीत गोयनका मर्जर के बाद बनी इस नई कंपनी को लीड करेंगे लेकिन सोनी अब नियामक जांच के कारण नहीं चाहता कि वो कंपनी के CEO बनें।
पुनीत गोयनका जी ग्रुप के फाउंडर सुभाष च्रंदा के बेटे और जी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं। मर्जर कैंसिल होने की खबर के बाद जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर में 10% से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दिए जवाब के बाद कंपनी के शेयर में रिकवरी दिखी।
Also Read : इंडिगो ने सीटों के लिए तय किए नए रेट्स, फ्रंट-विंडो सीट के लिए अब चुकाने होंगे इतने रूपए