Kanpur News : कांस्टेबल के बेटे ने दिखायी दबंगई, लड़कों को किडनैप करके चेहरे पर टॉयलेट की, जूता चटवाया
Kanpur News : कानपुर में 2 लड़कों को इनोवा कार में किडनैप करके 5 घंटे तक डंडे-बेल्ट से पीटा गया, 1 लड़के के चेहरे पर टॉयलेट की। वहीं उससे जूता चटवाया फिर उसको बेसुध हालत में कार से फेंक दिया गया। पुलिस जांच में पिटाई करने वालों में LIU में तैनात हेड कांस्टेबल का बेटा सामने आया है। कल्याणपुर पुलिस ने अपहरण और जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज किया।
मगर जांच में सामने आया है कि LIU हेड कांस्टेबल ने 3 महीने पहले जमुना ठाकुर नाम के शख्स को जेल भिजवाया था। उसकी रंजिश में हेड कांस्टेबल के बेटे की पिटाई जमुना और उसके साथियों ने की थी। इस घटना के बाद हेड कांस्टेबल के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जमुना के पक्ष के लड़के आयुष और अभिषेक को उठाकर उनकी पिटाई की है।
कल्याणपुर इलाके के राधापुरम में रहने वाले आयुष द्विवेदी ने बताया कि वह ITI का छात्र है। कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर दिव्यांशी पांडेय नाम की लड़की ने दोस्ती की थी। सोमवार को होटल लैंडमार्क के पीछे वाली गली में मिलने बुलाया था। आयुष अपने दोस्त राणाप्रताप नगर में रहने वाले बिट्टू उर्फ अभिषेक सिंह के साथ बाइक से सिविल लाइंस पहुंच गया।
आरोप है कि वहां पर हिमांशु यादव अपने साथियों के साथ पहले से मौजूद था। उसके पिता धर्मेंद्र सिंह यादव LIU में हेड कांस्टेबल हैं। हिमांशु के साथ उसके दोस्त शुभम सोनकर, नंदू दुबे, ऋषभ चौहान, मोहित मिश्रा, आयुष मिश्रा और दो अन्य लड़के थे। आयुष के मुताबिक, उसको और अभिषेक को पीटते हुए उन्होंने इनोवा कार में जबरन बैठा लिया।
इसके बाद कार सड़क पर दोड़ाने लगा। कार में उसके हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया। बेल्ट, डंडा और लात-घूसों से इतनी बेरहमी से पीटा कि पूरा शरीर काला पड़ गया। इतने से भी मन नहीं भरा तो चेहरे पर टॉयलेट कर दी और जूता चटवाया।
Also Read : वाराणसी: ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में पकड़े गए दो तस्कर, करोड़ों रुपये के गोल्ड बिस्किट बरामद