देहरादून में क्लोरिन गैस का हुआ रिसाव, सांस लेने में तकलीफ के बाद इलाका खाली कराया गया

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से गैस रिसाव होने की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार झांझरा में खाली प्लाट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज की घटना सामने आई है। वहीं इस लीकेज के कारण आस-पास के लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी जिसके बाद पूरे इलाके को खाली करवाया गया है।

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर रही है। बता दें देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झांझरा में खाली प्लाट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की सूचना मिली थी।

जिसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची और क्लोरिन के सुरक्षित निपटान के लिए कार्रवाई कर रही है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

Also Read : Sonipat Accident: सोनीपत के नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.