इन चीज़ों के सेवन से गलने लगती हैं हड्डियां, आज से ही बंद करें इन चीजों का सेवन
Bone Melting Ingredients : शरीर हेल्दी तभी होगा जब आप अंदर से मजबूत होंगे, जहां शरीर को मजबूती देने में हड्डियां भी अहम भूमिका निभाती हैं। वहीं बढ़ती उम्र के साथ हड्डियों का कमजोर होना स्वाभाविक है लेकिन आजकल के खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से युवाओं की भी हड्डियां कमजोर हो रही हैं।
हड्डियों के कमजोर होने पर शरीर में दर्द, जकड़न महसूस होती है और एक समय के बाद लोग उठ-बैठ भी नहीं पाते हैं।
यहां तक कि आपका शरीर महज हड्डियों का ढांचा बनकर रह जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं की आपकी हड्डियां कमजोर होने के पीछे आपकी फ़ूड हैबिट्स या आपकी डाइट हो सकती है? सही पढ़ा आपने, ये कुछ फूड्स हैं जो आपकी हड्डियों को कमजोर बनाते हैं। ऐसे में आपकी हड्डियों को गलाने वाले खाद्य पदार्थ का सेवन आप पूरी तरह बंद कर दें।
इन चीजों से बनाये दूरी –
ज्यादा कॉफी पीना : कई लोगों की आदत होती है कि सुबह आंख खुलती नहीं है कि उनकी डिमांड कॉफी की होती है। अगर आपकी भी सुबह कॉफी के बिना अधूरी है तो अपनी इस आदत को बदल लें। कॉफी में कैफीन की मात्रा बहुत होती है। यही कैफीन हड्डियों में मौजूद कैल्शियम के स्तर को घटा देता है। इसलिए अगर आप कॉफी का सेवन करते हैं तो लिमिट में करें।
ज्यादा नमक का सेवन : कुछ लोगों को खाने में नमक ज्यादा खाने की आदत होती है। यहां तक कि वो खाने में ऊपर से नमक डाले बिना नहीं रह पाते। अगर आप भी ज्यादा नमक खाते हैं तो ये बात आपके लिए जानना जरूरी है। ज्यादा नमक खाने से बॉडी से कैल्शियम यूरिन के जरिए बाहर निकल जाता है। इससे हड्डियां धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं।
सॉफ्ट ड्रिंक पीना : आपके लिए ये जानना जरूरी है कि ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक पीना भी आपकी हड्डियों को अंदर से कमजोर कर रहा है। सॉफ्ट ड्रिंक में सोडा अधिक मात्रा में होता है। ऐसे में अगर आप इसे पिएंगे तो ब्लड में कैल्शियम की मात्रा कम हो जाती है और फास्फेट की मात्रा बढ़ जाती है। इससे बोन्स को पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम नहीं मिलता है और हड्डियां कमजोर होने लगती हैं।
Also Read : Seepage Benefits : सर्दियों में खाइये सहजन, दूर होंगी यह गंभीर बीमारियां