किसान सम्मान निधि की बढ़ेगी राशि, मोदी सरकार Budget 2024 में कर सकती है ऐलान

Sandesh Wahak Digital Desk : इस साल बजट (Budget 2024) में सरकार कई अहम फैसले ले सकती है. सरकार का ध्यान किसानों की इनकम बढ़ाने पर भी है. सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना के तहत हर किसान को दी जाने वाली राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है. सूत्रों ने कहा कि हर किसान को जल्द ही सालाना 6,000 रुपए के बजाय 8,000 रुपए मिल सकते हैं. यानी इसमें 2000 रुपए का इजाफा हो सकता है.

इसके अलावा सरकार पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत प्रावधानों को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. सूत्रों ने बताया कि इससे जुड़ा आखिरी फैसला जल्द ही लिया जाएगा.

PM Kisan 15th Instalment Released By PM Modi; How To Check Status Online? -  Goodreturns

जबकि पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का फायदा देश के सभी पात्र किसानों को मिलता है. वहीं पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में हर व्यक्ति को हर महीने 5 किलोग्राम फूड ग्रेन प्रदान किए जाते हैं, जो कि नियमित मासिक नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के अतिरिक्त है.

गरीब, किसान, युवाओं, महिलाओं को अतिरिक्त सहायता – इस बीच, सरकार अंतरिम बजट 2024 (Interim Budget) में गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, सरकारी विभाग एमएसएमई (MSME) के लिए फाइनेंशियल सहायता बढ़ाने के उद्देश्य से योजनाएं भी तैयार कर रहे है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.