बिलकिस बानो के 11 दोषी फिर जाएंगे जेल, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की रिहाई, कहा- फैसला गलत था

Bilkis Bano News: बिलकिस बानो से गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 दोषियों की रिहाई का फैसला रद्द कर दिया है। अदालत ने यह भी कहा कि इन लोगों की रिहाई का आदेश देने का अधिकार गुजरात सरकार के पास नहीं था। फिर भी यह फैसला लिया गया।

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि बिलकिस बानों की याचिका सुनवाई योग्य हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि बिलकिस बानो से गैंगरेप के दोषियों के खिलाफ जिस राज्य में केस चला था। वहीं की सरकार उनकी सजा माफ कर सकती थी। इसकी बजाय गुजरात सरकार ने यह फैसला लिया। जो पूरी तरह से गलत है।

आपको बता दें कि गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानों के साथ गैंगरेप जैसा घिनौना कृत्य हुआ था। उनके परिवार के कई लोगों की हत्याएं हुई थीं। इस हत्याकांड में 11 दोषियों के विरुद्ध महाराष्ट्र में केस चला था।

ऐसे में उच्चतम न्यायालय का कहना है कि इस पर फैसला महाराष्ट्र सरकार को ही लेना था कि ये लोग सजा कम किए जाने के हकदार हैं या नहीं। बिलकिस की याचिका पर अदालत सुनवाई करेगी। जिसमें इनकी रिहाई को चुनौती दी गई।

Also Read : पूर्व CM भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का निधन, 3 महीने से अस्पताल में थे भर्ती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.