UP Police Recruitment : कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन
UP Police Recruitment : यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू कर दी है। इसके लिए नोटिफिकेशन 29 दिसंबर को जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। वहीं 30 जनवरी तक शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन किए जाएंगे।
930 पदों पर निकली है भर्ती
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइड uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के कुल 930 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें 381 सीट सामान्य वर्ग, EWS के लिए 91, OBC के लिए 249, अनुसूचित जाति के लिए 193 तो अनुसूचित जनजाति के लिए 16 सीटें आरक्षित की गई हैं।
आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा फिजिक्स और मैथ सब्जेक्ट के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही भारत सरकार से मान्यता प्राप्त DOEACC संस्था से ओ लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। इसके अलावा कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त डिग्री होने पर आवेदन कर सकते हैं।
कितना वेतन मिलेगा
नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत पे मैट्रिक्स 25,500 से 81,100 रुपये तक मिलेंगे। इसमें पे बैंड 5200 से 20200, ग्रेड पे 2400 रुपये है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई 2023 को 18 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए।