Jet Airways News: जज के सामने नरेश गोयल बोले- ‘उम्मीद खो चुका हूं, मुझे जेल में ही मरने दें’

Jet Airways News: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल ने अदालत के सामने रोते-रोते अपनी बात रखी और कहा- मैं सारी उम्मीद खो चुका हूं। 538 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में मुंबई की स्पेशल कोर्ट के सामने पेश हुए नरेश गोयल जज के सामने भावुक होकर फूट-फूट कर रोने लगे। जज के सामने हाथ जोड़कर उन्होंने कहा कि मैं जीवन की हर उम्मीद खो चुका हूं। हालात ऐसी हो चुकी है कि जीने कि बजाए मैं जेल में मरना पसंद करूंगा।

दिवालिया होकर बंद हो चुकी एयरलाइन जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल 538 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में फंसे हुए हैं। इस मामले में ईडी ने उन्हें 1 सितंबर, 2023 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वो मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट मामले में उनपर कार्रवाई करते हुए उनकी न्यायिक हिरासत मांगी थी, जिसके बाद से वो जेल में बंद हैं।

पत्‍नी, बेटी और अपने स्‍वास्‍थ्‍य का दिया हवाला

70 वर्षीय नरेश गोयल कोर्ट के सामने बेबस होकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि वो अपनी पत्नी अनीतो को बहुत मिस कर रहे हैं। उनकी पत्नी कैंसर के एडवांस स्टेज में हैं। उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं। उनकी बेटी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही है। उन्होंने अपने स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देते हुए कहा कि मेरे घुटने सूजे हुए हैं, जिसमें बहुत दर्द है।

जज के सामने नरेश गोयल ने कहा कि जेल में मेरी तबीयत खराब है। काफी कमजोरी हो गई है, खड़े हो पाना भी मुश्किल भरा है। उन्होंने कहा कि जेजे हॉस्पिटल भेजने का कोई फायदा नहीं है। उनके लिए आर्थर रोड जेल से जेजे हॉस्पिटल तक का सफर काफी कष्टदायक होता है। उन्होंने जज से कहा कि उन्हें अस्पताल भेजने के बजाए जेल में ही मरने दें। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि उन्हें सुनवाई के लिए न बुलाया जाए। नरेश गोयल की हालत देखकर कोर्ट ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.