बांग्लादेश में वोटिंग के बीच हुई हिंसा, चट्टोग्राम में पुलिस से भिड़े विपक्षी कार्यकर्ता
Bangladesh Election : बांग्लादेश में आज आम चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है, भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 7:30 बजे वोटिंग की शुरुआत हुई। वहीं नतीजे कल यानी 8 जनवरी को आएंगे। विपक्षी पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है, ऐसे में सत्ताधारी अवामी लीग की जीत तय मानी जा रही है।
इसकी नेता शेख हसीना अभी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं। बांग्लादेश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी यानी BNP का आरोप है कि हसीना के नेतृत्व में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते। विपक्ष ने शेख हसीना से पद छोड़ने और केयकटेकर सरकार की देखरेख में चुनाव कराने की मांग की थी, शेख हसीना और उनकी पार्टी ने इस मांग को खारिज कर दिया।
दूसरी ओर मतदान के बीच बांग्लादेश के चट्टोग्राम राज्य में विपक्षी पार्टी BNP के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है, जहां विपक्षी कार्यकर्ता सुबह करीब 10 बजे (भारतीय समयानुसार) पेट्रोल पंप के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।
बांग्लादेश में शुरुआती 2 घंटों में वोटिंग की रफ्तार कम रही है। ढाका-2 मतदान क्षेत्र में सुबह से एक भी वोट नहीं डाला गया है। वहीं कालीगंज के बलियादंगा स्कूल में सुबह से सिर्फ 100 वोट ही पड़े हैं। राजशाही के हिंदू एकेडमी पोलिंग सेंटर पर सुबह 9:40 तक सिर्फ 2 लोग ही वोट डालने पहुंचे।
Also Read : Ship Hijacked: लुटेरों के चंगुल से बचने के बाद ‘भारत माता की जय’ से गूंजा समुद्र