UP: काशी विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन पर गरमाई सियासत, अखिलेश यादव बोले- बीजेपी सरकार धर्म की हानि कर रही
Varanasi News: बाबा विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन को लेकर यूपी में सियासत गरमा गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी सरकार धर्म की हानि कर रही है।
दरसल सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वाराणसी के कमिश्नर का एक आदेश कॉपी वायरल हुआ था। जिसमें VIP दर्शन करवाने वाले दरोगा पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया। वायरल हुए इस आदेश की कॉपी में आरोप था कि नियमों को नजर अंदाज कर दरोगा ने पांच लोगों को वीआईपी दर्शन करवाए। ऐसे में दरोगा पर कार्रवाई करते हुए तीन सौ रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1500 का जुर्माना लगाया गया। यह जुर्माना दरोगा के तनख्वाह से काटा जाएगा।
अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना
आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीति गर्मा गई। सपा अध्यक्ष ने इस मामले में ट्वीट किया कि भाजपा सरकार धर्म भाजपा सरकार धर्म को धन का विषय न बनाए। सुना है वीआईपी दर्शन करवाने गये एक इंस्पेक्टर को जुर्माने के रूप में अपनी जेब से टिकट का पैसा देने का आदेश वाराणसी के डिप्टी कलेक्टर साहब ने पारित किया है और इसके लिए उसके वेतन से पैसा काटने का लिखित निर्देश भी दिया है। जो ड्यूटी पर है उससे ऐसी वसूली पुलिस विभाग के कर्मियों के बीच चर्चा और रोष-आक्रोश का विषय बन गयी है।
पूजा स्थलों के सामने से गुजरने पर लोग जब सिर झुकाकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं कहीं उस पर भी ये भाजपा सरकार टैक्स या टिकट न लगा दे। जगह-जगह टिकट लगाकर भाजपा सरकार धर्म की हानि कर रही है। भाजपा ग़रीब से भगवान के दर्शन करने का अधिकार छीनना चाहती है।
वाराणसी कमिश्नर ने दी सोशल मीडिया पर सफाई
ऐसे में वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने वायरल आदेश पर सफाई देते आदेश की कॉपी को फेक बताया। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन और न्यास के द्वारा जो व्यवस्थाएं पूर्व में बनाई गई है। उसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आदेश की कॉपी पूरी तरह से फेक है।