मुख्तार अंसारी के करीबी पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, गिराया गया अवैध अस्पताल
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार एक के बाद एक एक्शन ले रही है। जेल में बंद के करीबियों के खिलाफ भी सरकार लगातार एक्शन ले रही है। इसी कड़ी में मुख्तार के करीबी बिल्डर सिराज अहमद के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी गहै।
दरअसल अवैध रूप से बने एएफआई अस्पताल को ढहाने का काम शुक्रवार को लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने शुरू कर दिया। बता दें कि 24 दिसंबर को एलडीए ने अस्पताल को सील किया था। बुधवार और गुरुवार को अस्पताल की सील खोलकर भीतर रखे सामान को निकालने की छूट दी गई थी।
बता दें कि शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे एलडीए अवैध अस्पताल पहुंची। इस दौरान एलडीए की टीम के साथ भारी-भरकर मशीने और बुल्डोजर मौजूद थी। इसके बाद कैंट रोड स्थित एएफआई अस्पताल को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी के अवैध पैसे एएफआई अस्पताल में निवेश खिए गए हैं। बिल्डर सिराज और उसके भाई मोनिस समेत तमाम लोगों के खिालफ कैसरबाग कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज हैं। एलडीए अफसरों का आरोप है कि बिल्डर सिराज अहमद ने फर्जी तरीके से नक्शा पास करवाकर इस अस्पताल को बनया है।
मुख्तार के करीबी बिल्डर सिराज अहमद के खिलाफ अस्पताल को ढहाने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में कई बुल्डोजर अस्पताल के बाहर दिखाई दे रहे हैं। एलडीए के अधिकारी वहां मौजूद हैं और बुल्डोजर अस्पताल की इमारत को गिराने में लगा हुआ है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मुख्तार अंसारी या उसके करीबियों की संपत्ति को ढहाने का काम किया गया है। गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, लखनऊ समेत कई जिलों में मुख्तार व उसके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई का जा चुकी है। बता दें कि वर्तमान में मुख्तार अंसारी जेल की सलाखों के पीछे बंद है।