Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण देख सकेंगे बंदी
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के कारागार और होमगार्ड्स राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharmveer Prajapati) ने बताया है की 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में आयोजित होने वाले भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण जेल के कैदी भी देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जेल अधीक्षकों को प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण कराए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर में तैयारियां जोरो शोरो पर हैं. 22 जनवरी को ये खास कार्यक्रम होने जा रहा है. इसके बाद दो महीनों तक अयोध्या में खास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो 25 मार्च तक चलेंगे. इस दौरान अयोध्या में राम कथा, प्रवचन, रामलीला के खास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.