IND Vs SA Test Match : साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 176 पर सिमटी, बुमराह ने तोड़ी कमर

IND Vs SA Test Match : केप टाउन टेस्ट की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 176 रन बनाकर ऑलआउट हुआ, जहां भारत के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन ऐडन मार्करम ने शतक लगाया। वहीं उनके शतक के दम पर टीम को 78 रन की बढ़त बनाई और भारत को 79 रन का टारगेट मिला। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए।

पहले दिन साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 और भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गया था, टीम इंडिया को पहली पारी में 98 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के ऑलआउट होने के बाद भारत की पारी लंच सेशन के बाद शुरू होगी, टीम के पास टारगेट हासिल करने के लिए 3 दिन और 2 सेशन का समय है।

दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 62/3 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई, जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में डेविड बेडिंघम को पवेलियन भेज दिया। टीम ने पहले सेशन में 19.5 ओवर बैटिंग की और अपने 7 विकेट 114 रन बनाकर गंवा दिए। बुमराह ने 6 विकेट लेकर अपना स्पेल खत्म किया।

साउथ अफ्रीका से ऐडन मार्करम ने 106 रन की फाइटिंग इनिंग खेली। उनके शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने 36.5 ओवर में 176 रन बनाए। टीम को 78 रन की बढ़त मिली, जिस कारण भारत को 79 रन का टारगेट मिला। साउथ अफ्रीका की पारी के साथ ही लंच सेशन घोषित कर दिया गया।

Also Read : श्रीलंका टीम को मिला नया टेस्ट कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की बागडोर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.