UP Cabinet Expansion: यूपी कैबिनेट विस्तार को लेकर गृहमंत्री शाह से मिले ओपी राजभर
UP Cabinet Expansion: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर यूपी मंत्रिमंडल में जगह और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। बीते सप्ताह राजभर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही दारा सिंह चौहान और ओपी राजभर को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। इस दौरान ओपी राजभर ने भर/राजभर जाति के आरक्षण को लेकर और वंचित, शोषित वर्गों के हितों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।
आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी से नव वर्ष पर आत्मीय मुलाकात हुई और उत्तर प्रदेश और बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार… pic.twitter.com/vH3ZoEPRRZ
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) January 4, 2024
राजनीतिक गलियारों में ये भी चर्चा है कि 14 जनवरी मकर संक्रान्ति के बाद किसी भी दिन शुभ तारीख को यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा की जाएगी। इसमें मंत्री बनने की सबसे अधिक चर्चाएं सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान की हैं।