Tesla की भारत में होगी एंट्री, गुजरात में लगाएगी पहला मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट!

Tesla Entry In India : 10 वीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में राज्य को बड़ा निवेश हासिल होने की उम्मीद है, जहां राज्य सरकार के अनुसार वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) 2024 के लिए अब तक 28 देशों और 14 संगठनों ने भागीदार बनने की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार भविष्य का प्रवेशद्वार विषय पर आधारित वीजीजीएस का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी तक गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे। बता दें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के आने की भी चर्चा है।

सरकार के सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार गुजरात भारत में टेस्ला का पहला घर बन सकता है, जहां गुजरात सरकार की तरफ से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को निमंत्रण भेजा गया है। बता दें गुजरात में टेस्ला उत्पादन प्लांट की स्थापना के संबंध में घोषणा संभवतः आगामी वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में कर सकती है, जहां यह शिखर सम्मेलन इसी जनवरी में आयोजित होने वाला है।

आपको बता दें इस राज्य में पहले से ही मारुति सुजुकी जैसे वाहन निर्माताओं की उत्पादन प्लांटों को स्थापित किया गया है, वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में टेस्ला का पहला उत्पादन प्लांट साणंद, बेचराजी या फिर धोलेरा में स्थापित किया जा सकता है।

Also Read : Zomato से खाना ऑर्डर करना हुआ महंगा, कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस में की बढ़ोत्तरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.