Israel-Hamas War : हमास का डिप्टी लीडर लेबनान में हुआ ढेर, हमास ने बदला लेने की कसम खाई
Israel-Hamas War : 7 अक्टूबर 2023 से जारी इजराइल और हमास की जंग में इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) को अहम कामयाबी मिली है, जहां टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक इजराइली डिफेंस फोर्स ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ड्रोन हमले में के दौरान हमास के डिप्टी लीडर सालेह अल अरूरी को मार गिराया, वहीं हमास ने भी इसकी पुष्टि की है।
हमास लीडर इस्माइल हानिए ने अरूरी की मौत का बदला लेने की कसम खाई है, जहां उसने कहा है कि यह हमला लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघन है। वहीं अब जो होगा उसके लिए इजराइल खुद जिम्मेदार होगा। वहीं अमेरिकी न्यूज चैनल CNN की रिपोर्ट के अनुसार IDF ने मंगलवार रात सेंट्रल गाजा में हमास के इंटेलिजेंस एंड कंट्रोल सेंटर पर कब्जा कर लिया।
गाजा में हमास की हेल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार रात मीडिया को बताया कि इजराइली हमलों में अब तक 22 हजार फिलिस्तीनी मारे गए हैं। बयान में हमास शब्द का जिक्र तक नहीं है। बयान के अनुसार 9 दिन में एक हजार लोग मारे गए हैं।
इसके अलावा एक और दो जनवरी के बीच 207 लोग मारे गए, जहां 338 लोग घायल बताए गए हैं। बयान में यह भी नहीं बताया गया है कि मारे गए और घायल हुए लोगों में से कितने लोग हमास के लिए जंग में शामिल थे।
Also Read : साउथ कोरिया के विपक्षी नेता की गर्दन पर चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा