झारखंड CM के मीडिया सलाहकार के घर ED ने मारी रेड, कोलकाता में भी दबिश

Sandesh Wahak Digital Desk : झारखंड में सियासी हलचल के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ ​​पिंटू के ठिकानों पर रेड की है। वहीं ED ने अवैध खनन से जुड़ें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची में मुख्यमंत्री के कुछ करीबी सहयोगियों के घर भी दबिश दी है, जिसमें आईएएस और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव (राजस्थान, साहिबगंज), खोदनिया ब्रदर्स (साहिबगंज), पूर्व विधायक पप्पू यादव शामिल हैं।

सीएम के प्रेस सलाहकार के घर के बाहर सुरक्षाबल तैनात है। वहीं किसी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, दूसरी ओर ईडी की टीम सीएम के करीबी विनोद सिंह और आर्टिटेक रौशन के रातू रोड के पिस्का मोड स्थित आवास पहुंचकर छापेमारी कर रही है।

इसके साथ ही डीएसपी राजेंद्र दुबे (हजारीबाग और अन्य स्थानों), अभय सरावगी (कोलकाता), सिपाही अवधेश कुमार के घर भी छापेमारी हुई है। अभिषेक प्रसाद के आवास और साहेबगंज उपायुक्त के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। राजधानी रांची में रेड अरगोड़ा, रातू रोड सहित कई इलाकों में जारी है।

बता दें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा से विधायक हैं। पंकज मिश्रा को यहां से विधायक हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि हैं, वहीं ईडी ने पंकज मिश्रा के यहां पहले रेड की थी। 19 जुलाई 2023 को पंकज से रिमांड पर पूछताछ में सीएम के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू का नाम सामने आया था। ईडी को दोनों के बीच वित्तीय लेनदेन के पुख्ता सबूत मिले थे।

Also Read : Adani-Hindenburg Case: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, SEBI की जांच में दखल से साफ इनकार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.