‘पीडीए’ के नारे को गांव-गांव पहुंचाएगी सपा, बनने जा रही बड़ी रणनीति

Samajwadi Party News: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी अब पीडीए के नारे को गांव -गांव पहुंचाने जा रही है। इसकी जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ को दी जाएगी। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की आज एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है।

इस बैठक में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया जायेगा। प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को गांव-गांव जाकर पीडीए के नारे से जनता को जोड़ना होगा। इसी रणनीति पर आज की बैठक में विचार-विमर्श किया जायेगा।

अखिलेश यादव ने दिया था पीडीए का नारा

दरअसल, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के जवाब में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पीडीए का नारा दिया था, जिसमें पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक शामिल थे। पीडीए के जरिए अखिलेश 2024 में बीजेपी को हराने का दम भर रहे हैं। सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना जैसे मुद्दे को सपा आक्रमक तरीके से उठा रही है। हालांकि, सपा पर सवर्ण विरोधी होने का आरोप भी लगा है। इसी के मद्देनज़र अखिलेश यादव ने ने पीडीए के ‘ए’ में सभी को समाहित किया, और साफ़ संदेश दिया है की सपा सबको साथ लेते हुए आगे बढ़ने की नीति अपनाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.