राकेश बेदी हुए धोखाधड़ी के शिकार, आर्मी ऑफिसर बन शख्स ने ठगे 85 हजार

Rakesh Bedi Fraud Case : ‘गदर 2’ एक्टर राकेश बेदी जिन्हें बॉलीवुड से लेकर टीवी इंड्रस्टी तक अपने शानदार काम के लिए पहचाना जाता है, जहां राकेश बेदी नए साल के शुरू होते ही धोखाधड़ी का शिकार हो गए। वहीं सोमवार को अभिनेता ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की, फोन स्कैम में राकेश बेदी के अकाउंट से 85 हजार रुपये चुटकियों में गायब हो गए।

जहां एक तरफ लोग नए साल के जश्न में लगे हुए थे, वहीं राकेश बेदी के साथ जो स्कैम हुआ उसके बाद से वो परेशान हैं। एक शख्स ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर राकेश बेदी के साथ फ्रॉड किया। बेदी के खाते से 85 हजार रुपये निकल गए हैं, इसकी FIR उन्होंने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।

वहीं एक शख्स ने उनसे आर्मी ऑफिसर बनकर हजारों रुपये ऐंठ लिए, राकेश बेदी का एक फ्लैट पुणे में जिसे वो बेचना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने ऑन लाइन नो ब्रोकर डॉट कॉम पर विज्ञापन दिया था। वहीं उस विज्ञापन को देखकर एक शख्स ने कॉल किया कि वो आर्मी से है और उसे फ्लैट पसंद है इसलिए वह इसे खरीदना चाहता है।

राकेश बेदी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को हाल ही में सनी देओल की ‘गदर 2’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ में देखा गया था। राकेश कई हिट टीवी शोज जैसे ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘भाभी जी घर पर हैं’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आ चुके हैं, वहीं राकेश आइकॉनिक फिल्म ‘चश्में बद्दूर’ और ‘मेरा दामाद’ में भी काम कर चुके हैं।

Also Read : Ira Khan Wedding : 3 जनवरी को आइरा खान की शादी, घर पर करेंगी कोर्ट मैरिज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.