IND vs SA 2nd Test Update: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट में विलेन बनेगी बारिश? जानें मौसम का हाल
IND vs SA 2nd Test Update: भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार (3 जनवरी) से खेला जाएगा। इन दोनों टीमों की भिड़ंत केपटाउन के न्यूलैंड्स में होगी। अब तक टीम इंडिया यहां एक भी मैच नहीं जीत सकी है।
भारतीय टीम को यहां छह में से चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। मौजूदा सीरीज में टीम 0-1 से पीछे है। इस मैच में अगर वह जीत हासिल कर लेती है तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो जाएगी। लेकिन, मौसम उसकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि केपटाउन में मैच के दौरान दो दिन बारिश की संभावना है।
केपटाउन में मौसम का हाल
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सेंचुरियन में पहले टेस्ट के दौरान भी बारिश ने बाधा डाली थी। अब ऐसा लग रहा है कि दूसरे मैच में भी बरसात हो सकती है। पहले तीन दिन बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है, लेकिन अंतिम के दो दिन मैच खराब मौसम से प्रभावित हो सकता है। एक्यूवेदर के अनुसार, मैच के शुरुआती तीन दिन बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है, उसके बाद चौथे दिन छह जनवरी को 64 प्रतिशत संभावना है। वहीं, मैच के पांचवें दिन यानी सात जनवरी को 55 फीसदी संभावना है कि बारिश हो सकती है।