UP: ‘आप’ नेता को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पीटा, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
Sandesh Wahak Digital Desk : नोएडा में बिजली विभाग के पांच कर्मचारियों के खिलाफ दो व्यक्तियों से मारपीट करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ऐसा बताया जा रहा है कि पीड़ित आम आदमी पार्टी (आप) का जिला सचिव और उनका भतीजा है।
थाना जारचा के प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रिंकू राणा ने बीती रात को थाने में शिकायत दर्ज करायी कि वह अपने भतीजे रचित राणा के साथ प्यावली बिजली घर पर बिजली का बिल जमा करने गए थे और उन्होंने वहां मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों से बिजली का कनेक्शन जोड़ने के लिए कहा था।
उन्होंने बताया कि इस बीच कर्मचारियों ने उनसे बदतमीजी करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जब इस बात का विरोध किया तो वहां खड़े बिजली विभाग के कर्मचारी रिंकू, नागेंद्र, प्रदीप, कृष्ण और उनके अन्य साथियों ने दोनों के साथ बुरी तरह मारपीट की।
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार शोर सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने उनकी जान बचाई।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बाबत एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के प्रति काफी आक्रोश व्यक्त किया है।