गैंगस्टर लखबीर लांडा आतंकवादी घोषित, कई संगीन मामलों का है मास्टर माइंड
Sandesh Wahak Digital Desk : गृह मंत्रालय ने कनाडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को आतंकवादी घोषित कर दिया है, जहां मंत्रालय द्वार दिए गए विवरण के अनुसार 33 वर्षीय गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा खालिस्तानी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंधित है और 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट हमले की योजना में शामिल था।
वहीं लांडा का नाम दिसंबर 2022 में तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर आरपीजी हमले के साथ-साथ अन्य आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल होने के मामले में सामने आया था। लखबीर सिंह लांडा मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वह कनाडा में रह रहा है।
वह भारत के खिलाफ साजिश रचने में शामिल रहा है। पंजाब पुलिस ने कनाडा स्थित आतंकवादी के करीबी सहयोगियों से जुड़े 48 स्थानों पर छापे मारे थे, वहीं यह कार्रवाई एक व्यापारी पर दो हमलावरों द्वारा हमला किए जाने के बाद हुई।
व्यापारी ने कहा था कि उसे किसी ऐसे व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को लंडा हरिके होने का दावा किया और 15 लाख रुपये की मांग की थी, छापेमारी के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
Also Read : Bihar Politics: JDU अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा, नीतीश कुमार ने संभाली पार्टी की कमान