‘DIG मेरे रिश्तेदार हैं, दो मिनट में जेल करवा दूंगा’, कोयला व्यापारी पर ईंट भट्ठा संचालक को धमकाने व मारपीट का आरोप

थाने से लेकर एसपी तक ने नहीं सुनी फरियाद, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

Gonda News: डीआईजी मेरे रिश्तेदार हैं। दो मिनट में तुम्हें झूठे केस में फंसाकर जेल करवा दूंगा। आरोप है कि उक्त धमकी देते हुए कोयला व्यापारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने ईंट भट्ठा संचालक मोईद अख्तर की कनपटी पर असलहा लगा दिया। इसके बाद कोयला व्यापारी के साथ आए दबंगों ने लात-घूसा, थप्पड़ व डंडे से मारना शुरू कर दिया।

मामले में पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लेकर पुलिस अधीक्षक तक न्याय की गुहार लगाई। लेकिन उसकी फरियाद को अनसुना कर दिया गया। जिसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिकायती पत्र में पीड़ित ने लगाए कई आरोप

जिले के छपिया थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी मोईद अख्तर पुत्र सईद अख्तर ने शिकायती पत्र में कहा है कि वह किराये पर ईंट का भट्ठा लेकर उसके संचालन का कार्य करता है। बिहार राज्य के रोहतास जनपद अंतर्गत डेहरी आनसोन के रहने वाला सत्येन्द्र नारायण सिंह पुत्र लक्ष्मी नारायण सिंह कोयले का थोक व्यवसायी है। जिनसे अपनी जरूरत के आधार पर कोयला लेकर बराबर रकम उसे अदा करता रहा।

आरोप है कि विपक्षी को वर्ष 2021 में 10 लाख रूपये कोयला खरीदने के लिए दिया था, जिसमें विपक्षी ने एक हफ्ते के अन्दर कोयला ईंट भट्ठे पर पहुंचाने का वादा किया था, लेकिन इसी दौरान पीड़ित बीमार पड़ गया, जिससे भट्ठा बंद कर देना पड़ा। इस पर कोयला लेने के लिए दिए गए दस लाख रुपए वापस मांगा।

पीड़ित को धमकाने और मारपीट का आरोप

आरोप है कि तब विपक्षी ने कहा कि गोण्डा आने पर रुपए दूंगा। आरोप है कि पीड़ित जनपद के नगर कोतवाली अंतर्गत एक ईंट भट्ठा पर अन्य भट्ठा मालिकों के साथ बैठा हुआ था, तभी विपक्षी चार-पांच लोगों के साथ गाड़ी से वहां पहुंचा।

भट्ठा संचालक ने कोयला व्यापारी से बकाया राशि मांगा। जिससे विपक्षी ने गालियां देते हुए कहा कि मुझे नहीं जानते हो। डीआईजी देवीपाटन रेंज गोण्डा मेरे रिश्तेदार हैं। दो मिनट में तुम्हें झूठे केस में फंसाकर जेल करवा दूंगा। आरोप है कि विपक्षी ने मोईद अख्तर की कनपटी पर असलहा लगा दिया। उसके साथ आए अज्ञात लोगों ने विपक्षी के साथ मिलकर लात, घूसा, थप्पड़ व डण्डे से मारा-पीटा।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि विपक्षी ने कनपटी पर असलहा रखकर कहा कि अगर दोबारा पैसा मांगा, तो यहीं दाग दूंगा। इस बीच अन्य ईंट भट्ठे वालों ने मौके पर आकर बीच-बचाव कराया।

क्या कहते हैं प्रभारी निरीक्षक

इस संबंध में नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर ईंट भट्ठा संचालक मोईद अख्तर की तहरीर पर कोयला व्यापारी सत्येंद्र नारायण सिंह पुत्र लक्ष्मी नारायण सिंह निवासी ग्राम डेहरी आनसोन रोहतास, बिहार व चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 147, 323, 504, 506 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.