Pakistan : नए साल के जश्न पर पाबंदी, इस वजह से किया गया फैसला
Pakistan News : पाकिस्तान में नए साल 2024 के मौके पर किसी तरह के जश्न मनाने पर सरकार ने रोक लगा दी है, यह फैसला इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में फिलिस्तीनियों के मारे जाने की वजह से लिया गया है। वहीं केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकर ने गुरुवार रात देश के नाम संदेश में इसका ऐलान किया।
इसके साथ ही काकर ने कहा कि फिलिस्तीनियों के दुख और तकलीफ में हम उनके साथ हैं। लिहाजा पाकिस्तान में कोई भी नए साल का जश्न नहीं मनाएगा, जहां गाजा में 21 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, इनमें 9 हजार से ज्यादा बच्चे हैं। वहीं काकर ने टीवी पर यह संदेश दिया।
जहां उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन को पाकिस्तान की तरफ से दो बार मदद भेजी जा चुकी है और तीसरी खेप हम भेजने जा रहे हैं। इजराइल ने 7 अक्टूबर को गाजा पर हमला बोला था। हम फिलिस्तीनियों के दुख में शामिल हैं। काकर ने कहा कि पूरा पाकिस्तान और मुस्लिम वर्ल्ड इस वक्त गुस्से से भरा हुआ है।
गाजा में मासूम बच्चे मारे जा रहे हैं, जहां निहत्थे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। यही हैवानियत वेस्ट बैंक में दिखाई जा रही है। हमने हर ग्लोबल फोरम पर फिलिस्तीनियों के लिए आवाज उठाई है और आगे भी यही काम करेंगे। अब वक्त आ गया है जब दुनिया एक सुर में इजराइल को रोके।
Also Read : US : फिलिस्तीन समर्थकों ने मचाया उत्पात, हवाई अड्डों के मार्ग किये अवरुद्ध