Bihar : सियासत का आज बड़ा दिन, ललन सिंह के भविष्य पर होगा फैसला
Sandesh Wahak Digital Desk : बिहार की सियासत में जेडीयू के लिए आज फैसले का दिन है, जहां आज दिल्ली में होने वाली जेडीयू की मीटिंग में ललन सिंह के भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है। वहीं माना जा रहा है कि ललन सिंह आज इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं, जिसके बाद सीएम नीतीश एक बार फिर जेडीयू की कमान संभाल लेंगे।
ललन सिंह ने इस्तीफे की खबर को खारिज किया है लेकिन दिल्ली दफ्तर में लगे पोस्टर में सिर्फ नीतीश की तस्वीर लगाई गई है, ललन सिंह आउट हैं। ऐसे में उनकी विदाई के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें आज सुबह 11.30 बजे जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, फिर 3 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी।
इससे पहले गुरुवार शाम हुए पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में सीएम नीतीश ने कहा कि आज की बैठक में आने वाला राजनीतिक प्रस्ताव ऐसा होना चाहिए जिसमें 2024 लोकसभा चुनाव का हमारा एजेण्डा दिखाई दे।
करीब आधे घंटे तक चली बैठक में एकजुटता दिखाने की कोशिश की गई। बैठक में सीएम नीतीश के साथ ललन सिंह, मंत्री संजय झा, जेडीयू नेता केसी त्यागी समेत पार्टी के सभी सीनियर पदाधिकारी मौजूद थे। मतलब साफ है कि नीतीश अपनी पार्टी और गठबंधन दोनों को आज की बैठक से मैसेज देना चाहते हैं।
Also Read : गुना हादसे पर आकाश आनंद ने बीजेपी और कांग्रेस को घेरा, बोले- बस माफियाओं की मनमानी पर…