लोकसभा चुनाव 2024: हाईटेक होगी बसपा, बनाएगी पन्ना और बूथ प्रमुख
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बसपा सियासी दांव खेलने जा रही है। बीएसपी इस बार डिजिटल तरीके से मतदाओं से संपर्क साधेगी। 15 जनवरी को बीएसपी का 2.0 वर्जन लांच होने जा रहा है। बीएसपी की वेबसाइट और एक हाइ एंड एप जिसके जरिए बूथ लेवल से लेकर टॉप लेवल तक की कनेक्टिविटी रहेगी।
इस ऐप में वोटर्स का जियोग्राफकिल डिवीजऩ होगा। उसी के आधार पर हर बूथ के पन्ना प्रमुख तय होंगे। हर बूथ पर एक ऐक्टिव टीम होगी जो इस ऐप के ज़रिये बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व के सीधे संपर्क में होगी। बीएसपी की टॉप लीडरशिप इस ऐप में जिस भी ज्योग्राफिकल इलाके पर क्लिक करेगी, वहां के पन्ना प्रमुख का पूरा प्रोफाइल, कांटैक्ट और बूथ टीम का कांटैक्ट सामने आ जाएगा। इसके जरिए टॉप लेवल का बूथ लेवल से सीधे संपर्क होगा। बीच में कोई भी अवरोध नहीं रहेगा।
लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार टेक्नॉलाजी में भी अव्वल होगी बीएसपी
ऐप के जरिये बूथ लेवल से टॉप लेवल तक सीधा फीडबैक दिया जा सकेगा। इसमें जन संवाद के ज़रिये आम जनता के डायरेक्ट फीडबैक का ऑप्शन भी होगा। पार्टी की सभी महत्वपूर्ण इवेंट्स का ब्योरा और कार्यक्रम भी यहाँ उपलब्ध होगा। पार्टी के प्रेरक महापुरुषों के विचार भी इसमें शामिल होंगे। इस ऐप में अभी कभी इनोवेटिव फीचर्स जोड़े जाएंगे। ये इसकी पहली और प्रारंभिक तस्वीर है।
बीएसपी उत्तराधिकारी आकाश आनंद की अगुवाई में पार्टी नया शेप ले रही है, पार्टी के टर्न अराउंड पर तेजी से काम जारी है। साथ ही बीएसपी के नए प्रवक्ताओं की एक टीम तैयार करने पर भी काम चल रहा है जो पार्टी का पक्ष आधिकारिक तौर पर अलग अलग मीडिया प्लेटफार्म्स पर रखेंगे।