J&K: राजौरी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सैनिकों से बोले- आपके ऊपर कोई नजर डाले यह हमें बर्दाश्त नहीं
Sandesh Wahak Digital Desk : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिलें में हुए आंतकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति जांचने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजौरी पहुंचे। जहां उन्होंने सैनिकों से बात की। इस दौरान सैनिकों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर सैनिक महत्वपूर्ण है। कोई आपके ऊपर नजर डाले ये कई बर्दाश्त नहीं है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमारा हर एक सैनिक परिवार के सदस्य के समान है। आपके ऊपर कोई नज़र डाले यह हमें कतई बर्दाश्त नहीं है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसी दोनों महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके लिए शासन की तरफ से जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए सरकार का खज़ाना खुला हुआ है।
इससे पहले राजनाथ सिंह का एयर पोर्ट पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने स्वागत किया। रक्षामंत्री के साथ सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि पुंछ में 21 दिसंबर को ढेरा की गली और धत्यार मोड़ के बीच घात लगाकर किए गए हमले के बाद क्षेत्र में आतंकवाद निरोधक अभियान जारी है। क्षेत्र में जारी आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 22 दिसंबर को तीन लोग मृत पाये गये थे।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh and Chief of the Army Staff, General Manoj Pande arrive at Jammu.
Defence Minister will visit Rajouri today to review the on-ground situation there. pic.twitter.com/KTGgVdpsDZ
— ANI (@ANI) December 27, 2023
अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्री के राजौरी दौरे के दौरान मृतकों के परिजनों से भी मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राजौरी से लौटने पर राजनाथ सिंह राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं। रक्षा मंत्री के दौरे के मद्देनजर पूरे जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।