Robert Vadra पर ED का संगीन आरोप, संजय भंडारी मामले में दायर चार्जशीट में आया नाम
Sandesh Wahak Digital Desk : वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Priyanka Gandhi Husband Robert Vadra) की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। आर्म्स डीलर और भगोड़े संजय भंडारी के खिलाफ चल रहे केस में प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा के नाम का जिक्र किया है।
ईडी ने संजय भंडारी के करीबी सीसी थंपी और सुमित चड्ढा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, जिसमे रॉबर्ट वाड्रा के नाम का भी जिक्र है। आरोप है कि रॉबर्ड वाड्रा लंदन में उस प्रॉपर्टी में रहे जोकि अपराध की कमाई से जुड़ी है।
ईडी का कहना है कि उसे जांच में पता चला है कि संजय भंडारी के पास विदेश में अघोषित संपत्तियां हैं, जिसमे 12 ब्रायनस्टन स्क्वॉयर, लंदन और 6 ग्रोसवेनर हिल कोर्ट शामिल है।
ईडी का कहना है कि रॉबर्ट वाड्रा ने सुमित चड्ढा के जरिए 12 ब्रायनस्टन स्क्वॉयर, लंदन स्थित फ्लैट को ना सिर्फ रिनोवेट कराया बल्कि वह यहां पर कई बार रहे भी हैं। आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा ने थंपी के साथ मिलकर फरीदाबाद में जमीन के एक बड़े हिस्से की खरीद की है। साथ ही एक मोटी रकम को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया है।
गौर करने वाली बात है कि 1 जून 2020 को ईडी ने संजय भंडारी और उनकी 3 कंपनियों और उसके करीबी संजीव कपूर, अनिरुद्ध वाधवा के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। जिसमे ईडी की विशेष कोर्ट ने संजय भंडारी को भगोड़ा घोषित कर दिया था।
यूके प्रशासन ने भी संजय भंडारी के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था। लेकिन भंडारी ने इस आदेश के खिलाफ यूके की हाई कोर्ट में याचिका दायर की। बता दें कि संजय भंडारी की अबतक कुल 26.55 करोड़ रुपए की संपत्ति को ईडी ने कुर्क किया है।