Share Market Update : बाजार ने की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 71,600 के पार

Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है, जहां बीएसई सेंसेक्स 281.68 अंक उछलकर 71,618.48 अंक पर पहुंच गया है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी 86.70 अंकों की तेजी के साथ 21,528.05 पर कारोबार कर रहा है। वहीं शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, ऑटो और फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

आपको बता दें कि कल भी स्टॉक मार्केट में मजबूती रही थी, स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही थी। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट थी। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में था। मंगलवार को अमेरिकी बाजार लाभ के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 81.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Also Read : तीन दिन की छुट्टी के बाद Share Market में कारोबार की शुरुआत, सेंसक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.