UP : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 3 स्लीपर बसें,1 कंटेनर, 2 कार आपस में भिड़ी

Sandesh Wahak Digital Desk : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस- वे पर गांव हैबतपुर के सामने रात 1 बजे घने कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया। वहीं इस हादसे में स्लीपर बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई, जहां कोहरे के चलते पीछे से आ रही तेज रफ्तार से दो अन्य निजी स्लीपर बसें पहले से दुर्घटनाग्रस्त खड़े कंटेनर व बस में भिड़ गई।

उधर यात्रियों में चीख पुकार मच गई, जैसे तैसे कुछ यात्री बस से बाहर निकले और पीछे से आ रहे वाहनों को रुकवाने का प्रयास करते रहे। फिर तब तक पीछे से तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार और एक अन्य कार बस में पीछे से टकरा गई।

बता दें कार सवार लोगो की एयरबैग खुलने से जान बच गई, कुछ देर बाद फिर पीछे से तेज रफ्तार एक और निजी बस ने दुर्घटनाग्रस्त खड़ी दोनों कारों से टकराई, उसमें कोई घायल नहीं हुआ है। घटना में मौके पर 6 वाहन आपस में टकराने से एक युवक की मौत हो गई, लगभग 24 लोग घायल हो गए।

जिसमें से 8 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, अन्य लोगों का इलाज जारी है। वहीं आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर घना कोहरा होने के चलते झरना नाले के पास आगरा से फिरोजाबाद जाते हुए 15 वाहन एक दूसरे से भिड़ गए। जिससे करीब 6 लोग घायल हो गए और एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

Also Read : UP News : खड़े ट्रक में घुसी ट्रैवलर बस, दो की मौत और 15 घायल, कोहरे के चलते हुए हादसा

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.