Israel Embassy Blast Case : CCTV में दिखे 2 संदिग्ध, पुलिस तलाश में जुटी

Israel Embassy Blast Case : दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इजराइली एम्बेसी के पास लो इंटेसिटी के धमाके मामले में पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है, जहां इसमें दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस दोनों संदिग्धों को ट्रैक करने में जुटी हुई है, वहीं पुलिस ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

दूसरी ओर इजराइल ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारत में रह रहे अपने नागरिकों को भीड़ वाले इलाकों में जाने से मना किया है। बता दें दिल्ली पुलिस को मौके से लेटर मिला, जो इजराइल के झंडे से लिपटा हुआ था। यह लेटर एक पेज का था, जिसमें इंग्लिश भाषा में टाइप कर ‘इजराइल का गाजा पर अटैक’, ‘रिवेंज’ (बदला) और ‘सर अल्लाह रेजिस्टेंस’ ग्रुप का नाम लिखा हुआ था।

लेटर में इजराइल के गाजा पर एक्शन की आलोचना की गई है। इजराइली ऐंबैसी के प्रवक्ता गाय निर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा- ऐंबैसी के नजदीक मंगलवार शाम करीब 5.20 पर धमाका हुआ। हमारा स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है। मैं इस वक्त ड्यूटी पर था। हमने तेज आवाज सुनी। जब मैं बाहर आया तो एक पेड़ के ऊपरी हिस्से से धुआं निकलता दिखा।

पुलिस ने मेरा बयान दर्ज किया है। प्रवक्ता गाय निर ने बाद में मीडिया से कहा- हां, एक घटना हुई है। अभी हम दावे से नहीं कह सकते कि ये (आवाज) कैसे हुई। पुलिस और हमारी सिक्योरिटी टीम जांच कर रही है।

Also Read : ‘11 जगहों पर रखें हैं बम, निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर दें इस्तीफा’, RBI ऑफिस में आया धमकी भरा ईमेल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.