तीन दिन की छुट्टी के बाद Share Market में कारोबार की शुरुआत, सेंसक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी

Share Market News : आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत सपाट रही. आज के दिन शेयर बाजार के  प्रमुख बंचमार्क इंडेक्स सेंसक्स 9.18 अंक (0.013%) की मामूली गिरावट के साथ 71,097.78 के लेवल पर खुले .

हालांकि, इसके बाद सेंसक्स संभलता नजर आया और यह शुरुआती नुकसान की भरपाई करते हुए 71,194.56 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी में आज कारोबार की शुरुआत 15.80 अंक  (0.074%) के बढ़त के साथ 21,365.20 के लेवल पर हुई.

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को क्रिसमस (Christmas 2023) के मौके पर शेयर बाजार बंद था. इसके दो दिन पहले भी  वीकेंड की वजह से शनिवार और रविवार को शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ.  ऐसे में शेयर बाजार के निवेशकों को तीन दिनों के बाद शेयरों की खरीद-बिक्री का मौका मिलेगा.

पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबरी दिन यानी  शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 241.86 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,106.96 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 94.35 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,349.40 अंक पर बंद हुआ था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.