इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच बने कायरन पोलार्ड, टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का देंगे साथ
Sports Update : वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड अगले साल होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच बनाए गए हैं। ECB ने रविवार को पोलार्ड को टीम का असिस्टेंट कोच बनाए जाने का ऐलान किया है। वहीं 36 साल के पोलार्ड टूर्नामेंट के दौरान वेस्टइंडीज की लोकल कंडीशन में टीम की मदद करेंगे, वह 2012 में टी-20 की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्हें 600 से ज्यादा टी-20 मैच खेलने का अनुभव है।
टी-20 वर्ल्ड कप 4 से 30 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड अगले साल होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच बनाए गए हैं, जहां ECB ने रविवार को पोलार्ड को टीम का असिस्टेंट कोच बनाए जाने का ऐलान किया है।
36 साल के पोलार्ड टूर्नामेंट के दौरान वेस्टइंडीज की लोकल कंडीशन में टीम की मदद करेंगे, वह 2012 में टी-20 की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्हें 600 से ज्यादा टी-20 मैच खेलने का अनुभव है।
टी-20 वर्ल्ड कप 4 से 30 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। 2021 और 2022 में खेले गए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में 16-16 टीमें थीं। 8 में से 4 टीमें क्वालिफायर खेलकर सुपर-12 स्टेज का हिस्सा बनती थीं, वहीं दोनों टूर्नामेंट में 45-45 मैच हुए थे। 2007 में शुरू हुए टूर्नामेंट में अब पहली बार 20 टीमें शामिल होंगी और टूर्नामेंट में पहली बार 50 से ज्यादा मैच होंगे।
Also Read : Indian Women’s Cricket Team ने रचा इतिहास, Australia के खिलाफ जीती पहली टेस्ट सीरीज