TimeCity Scam: FIR वापसी के लिए पीड़ितों पर दबाव बना रहे आरोपी
एफआईआर की तैयारी करने वालों से भी हो रहा संपर्क
TimeCity Scam: एक तरफ जहां टाइमसिटी के सैकड़ों निवेशक एफआईआर दर्ज कराने के लिए परेशान हैं, वहीं जिन पीड़ितों का एफआईआर दर्ज हो गया है उनसे मानडोली कराने का प्रयास किया जा रहा है। तुम अपना पैसा लो और एफआईआर वापस कर किनारे हो जाओ की तर्ज पर कार्य किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक स्वयं पुलिस ही समझौता कराने पर उतारू है। हालांकि कई और निवेशकों ने 156/3 अंतर्गत अदालत से मुकदमा दर्ज कराने के लिए वाद दाखिल कर दिया है।
गौरतलब हो कि टाइमसिटी पर हजारों निवेशकों से करोड़ों रुपए जमा कराकर फरार होने के आरोप लगे हैं। ऐसे में पंचम तल के आदेश पर पुलिस आयुक्त ने गुडंबा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। गुडंबा थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद जहां निवेशकों में खुशी मिली वहीं टाइमसिटी के डायरेक्टरों में हडक़ंप मच गया। इस बीच वादी से समझौते का प्रयास शुरू किया गया है।
टाइमसिटी मालिक पंकज पाठक अस्पताल में भर्ती
पता चला है कि तीन जनवरी को थाने में ही दोनो पक्षों में बैठक होगी। यह बातें निवेशकों के बीच वायरल हो रही है। उधर, एफआईआर दर्ज होने के बाद अभी तक टाइमसिटी के मालिक एवं अन्य साथी डायरेक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यहा भी पता चला कि टाइमसिटी मालिक पंकज पाठक किसी घटना में घायल होने कारण अस्पताल में भर्ती हैं।
पंकज पाठक के घायल होने पर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। गौरतलब हो कि टाइमसिटी पर निवेशकों का करोड़ों रुपए जमा कर फरार होने के आरोप हैं। एक एफआईआर दर्ज होने के बाद अब कई निवेशक थानों पर एफआईआर दर्ज कराने पहुंच रहे हैं। कई ने अपने अपने जिलों के पुलिस अधीक्षकों से भी गुहार लगाई है। निवेशकों का कहना है कि एफआईआर ही पैसा वापसी का एक मात्र माध्यम बचा है।
Also Read : Timecity Scam: साइनसिटी के पदचिन्हों पर टाइमसिटी, डेढ़ हजार निवेशक फसें