‘दो करोड़ नौकरियां कहां गईं’, खड़गे ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार के घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है।
भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला करते हुए खड़गे ने ट्वीट कहा कि ‘देश का युवा पूछ रहा है कि सालाना दो करोड़ नौकरियां कहां गईं? भर्ती परीक्षाओं से नौकरी मिलने तक का सफर इतना जटिल क्यों हो गया है?’
बेरोज़गारी ही देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है।
15-29 वर्ष की आयु के व्यक्तियों की बेरोजगारी दर 10% है। (PLFS : July 2022-June 2023)
🔸ग्रामीण 8.3%
🔸शहरी 13.8%देश का युवा पूछ रहा है —
1️⃣ सालाना दो करोड़ नौकरियाँ कहाँ गई ?
2️⃣ भर्ती परीक्षाओं से नौकरी मिलने तक का सफ़र इतना… pic.twitter.com/ofxKwsvnfT
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 24, 2023
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है।
आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के जुलाई 2022-जून 2023 के आंकड़ों का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘15-29 वर्ष की आयु के व्यक्तियों की बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत है’।
पीएलएफएस आंकड़ों का हवाला देते हुए खरगे ने कहा कि जुलाई 2022-जून 2023 की अवधि में देश में 15-19 वर्ष आयु वर्ग में ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी दर 8.3 प्रतिशत थी, जबकि इसी अवधि में शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 13.8 प्रतिशत थी।
उन्होंने पूछा कि ‘एमएसएमई क्षेत्र को बर्बाद कर, करोड़ों युवाओं की नौकरियां छीन, उनका भविष्य क्यों बर्बाद किया गया?’