गरीबों को भूख, बीमारी और मकान के अभाव में मार देती थीं पहले की सरकारें : सीएम योगी
Sandesh Wahak Digital Desk : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर के दौरे पर थे, जहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं इस दौरान बोलते हुए कहा कि आज बिजनौर में सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था। यह नया परिवर्तन है। परिवर्तन तब आता है जब सरकार और समाज मिलकर जातिवाद, परिवारवाद और मजहब से ऊपर उठ करके विकास और खुशहाली के लिए कार्य करते हैं।
पिछले साढ़े नौ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम सभी को एक नया भारत दिखाई देता है, जिसमें हर नागरिकों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र साढ़े नौ वर्षों में 4 करोड़ गरीबों को फ्री आवास की सुविधा दी। इसके साथ ही फ्री में शौचालय, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, राशन, कोरोना कालखंड में टेस्ट, उपचार और वैक्सीन की सुविधा दी गई।
इसके अलावा वन जिला वन प्रोडक्ट के तहत उद्यमियों को एक नई गति मिली है। डबल इंजन की सरकार व्यापारियों को जीवन बीमा का लाभ दे रही है जबकि हर गरीब को पांच लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा का कवर दिया जा रहा है। देश में इस योजना का लाभ 50 करोड़ जबकि उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ लोग उठा रहे हैं। पहले की सरकारें गरीबों को भूख, बीमारी, मकान के अभाव में मार देती थीं।
वह कुछ चुनिंदा लोगों की ही सुनती थी। इतना ही नहीं युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी। साथ ही कांवड़ यात्रा निकालने की बात होती थी तो मुकदमे लिखा दिये जाते थे।
Also Read : दिल्ली में बीजेपी की आज लगातार दूसरे दिन बैठक, वाजपेयी की जयंती और राममंदिर के उद्घाटन पर होगी चर्चा