Israel-Hamas War : इजराइल ने सेफ जोन में बरसाए बम, भूखमरी की कगार पर गाजा के 5 लाख लोग
Israel-Hamas War : 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई इजराइल-हमास जंग के बीच इजराइल ने गाजा के कुछ इलाकों को ‘सेफ जोन’ घोषित किया था। वहीं इजराइली सेना ने कहा था कि वो इन ‘सेफ जोन’ में हमले नहीं करेगी, इसके साथ ही नॉर्थ गाजा में हमले कर रही सेना ने फिलिस्तीनियों को साउथ गाजा की तरफ जाने को कहा था।
जानकारी के अनुसार इजराइल ने सेफ जोन में हमले किए हैं। 30 नवंबर को खत्म हुए 7 दिन के सीजफायर के बाद से इजराइल साउथ गाजा में हमले कर रहा है। इजराइली सेना ने साउथ गाजा में 907 किलो के बम गिराए, वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी सेना ने भी इतने बम किसी भी देश के रिहायशी इलाकों में नहीं गिराए।
इस बीच UN का कहना है कि गाजा में रह रहे 5 लाख लोगों के पास खाने के लिए भोजन नहीं है, वहीं अगर जंग चलती रही तो ये लोग भुखमरी का शिकार हो जाएंगे। BBC के अनुसार गाजा में रह रहे 23 लाख लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे- पानी, बिजली, खाना नहीं मिल रहा है।
यरुशलेम पोस्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शुक्रवार को फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की। वहीं दोनों ने जंग रोकने और गाजा में जरूरी मदद पहुंचाने पर चर्चा की, इस दौरान अब्बास के रूस दौरे पर भी बातचीत हुई।
Also Read : Covid Update : सिंगापुर में चरम पर पहुंचा कोरोना, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या