‘सैम बहादुर’ की सफलता के बाद विक्की कौशल ने दोगुनी की अपनी फीस
Sandesh Wahak Digital Desk : विक्की कौशल की गिनती इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में होती हैं, जो अपने शानदार प्रदर्शन से फिल्म में जान डाल देते हैं। इन दिनों अभिनेता फिल्म ‘सैम बहादुर’ में भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा लोगों का दिल जीतने में सफल रहे तो अब ‘डंकी’ में उनका कैमियो भी तारीफ बटोर रहा है।
इस सबके बीच अब खबरें हैं कि अभिनेता ने ‘सैम बहादुर’ को मिली सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है।
इतनी फीस लेंगे विक्की
न्यूज 18 के अनुसार, विक्की ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर की शुरुआती दिनों में उनकी कमाई सिर्फ 1500 रुपये थी। विक्की ने कहा था कि वह रेज प्रोडक्शंस में प्रोडक्शन बॉय का काम करते थे और उनकी जिम्मेदारी कपड़ों को संभालना था।
रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की ने ‘सैम बहादुर’ की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दी है। ऐसे में पिछले फिल्मों के मुकाबले अब विक्की दोगुनी फीस लेंगे।
विक्की की 2023 में 4 फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसमें से एक में उनका कैमियो हैं। फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की, सारा अली खान के साथ नजर आए और इसके लिए उन्होंने 6 करोड़ रुपये फीस मिली, वहीं इसके बाद आई फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के लिए अभिनेता को 4-5 करोड़ रुपये मिले थे।
अब ‘सैम बहादुर’ के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये और ‘डंकी’ में कैमियो के लिए 12 करोड़ रुपये लिए हैं।
मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ में देश के महानतम युद्ध नायकों में शुमार मानेकशॉ की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में विक्की का अभिनय काबिल-ए-तारीफ है और वह मानेकशॉ की चाल-ढाल को बखूबी पर्दे पर दिखाने में सफल रहे हैं।
फिल्म दुनियाभर में 110 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है तो भारत में इसकी कमाई 85 करोड़ होने के करीब है। इसके अलावा ‘जरा हटके जरा बचके’ भी दुनियाभर में 100 करोड़ कमाने में सफल रही थी।