UP Corona Update : कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट
UP Corona Update : कोरोना के नए वेरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी हो गया है. यूपी के सभी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेज को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
कोरोना के नए स्ट्रेन जेएन-1 का पहला केस मिलने के बाद सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के सभी अस्पतालों में भर्ती होने वाले सांस, सर्दी-जुकाम, बुखार जैसी समस्या वाले गंभीर मरीजों को कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है.
सावधानी बरतने के निर्देश
जिलों को जारी निर्देश में गंभीर मरीजों पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पतालों में भर्ती होने वाले ‘इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस’ रोगियों, सीनियर क्यूट रेस्पिरेट्री इन्फेक्शन रोगियों की भी RTPCR करने को कहा गया है.
आरटी पीसीआर की जांच पॉजिटिव आने पर जानकारी देनी होगी. इसके बाद जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जाएंगे. कोविड की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.