UP: अतीक के रिश्तेदार को STF ने किया गिरफ्तार, 100 करोड़ GST चोरी का आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk : माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार को 100 करोड़ की GST चोरी मामले में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि होटल ब्रॉडवे इन के मालिक कमर अहमद काजमी GST फर्जी ईवे बिल से चोरी कर रहे थे। STF काजमी के विदेशी फंडिंग और देश विरोधी कनेक्शन की भी तलाश कर रही है।
बता दें कि कमर अहमद काजमी पूर्व में मेरठ विकास प्राधिकरण का PRO भी रह चुके हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कमर अहमद काजमी का गढ़ रोड पर ब्रॉडवे इन होटल है। इसके साथ ही हापुड़ रोड पर उनकी गुड ग्लास कंपनी है। इसके अलावा काजमी की 8 अन्य कंपनियां भी हैं। साथ ही दुबई में भी ग्लास का काजमी का बड़ा कारोबार है। काजमी का कारोबार कई देशों में फैला हुआ है। कमर अहमद काजमी माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक का करीबी रिश्तेदार हैं। अतीक और अखलाक पर कार्रवाई के दौरान UP STF ने कमर अहमद काजमी से भी पूछताछ की थी।
बता दें कि STF ने कमर अहमद काजमी से उनके ही कार्यालय में गुरुवार की देर रात घंटो पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान GST की टीम वहां मौजूद रही। फिलहाल GST की टीम ने कारोबारी से मिले कागजात की जांच पड़ताल कर रही है। आपको ये भी बता दें कि 2022 में भी आयकर विभाग की टीम ने कमर अहमद काजमी के कैंट वाले घर पर सर्च अभियान चलाया था। जिसमें काफी गड़बड़ियां सामने आई थी।
इसके अलावा कमर अहमद काजमी की कंपनियां पैरागोन एल्युमिनियम, पैरागोन एक्सटरूसस, जीएनएल होल्डिंग, माइक्रो ग्लस इंडस्ट्रीज, पास हॉस्पिटलटी, पैरागोन इंडस्ट्रीज, सिग्मा टाउनशिप, गुड ग्लास नामक कंपनियां हैं।