खाने का तेल होगा सस्ता, सरकार ने जारी किया नए आदेश का नोटिफिकेशन
Sandesh Wahak Digital Desk : खाद्य तेल पर न्यूनतम इंपोर्ट ड्यूटी जारी रहेगी. सरकार ने नोटिफिकेशन जार कर दिया है. मार्च 2025 तक न्यूनतम इंपोर्ट ड्यूटी जारी रहेगी. अभी क्रूड पाम ऑयल पर 7.5% इंपोर्ट ड्यूटी है. अभी क्रूड सनफ्लावर सीड ऑयल पर 5% इंपोर्ट ड्यूटी है.
आपको बता दें कि सरकार ने छह महीने पहले रिफाइन्ड सोया और सूरजमुखी ऑयल पर बेस इंपोर्ट ड्यूटी को 17.5% से घटाकर 12.5% कर दिया था.
सनविन ग्रुप के संदीप बेजोरिया ने बताया कि खाने के तेल की कीमतों में गिरावट जारी रहेगी. कीमतें फिलहाल 10 साल के निचले स्तर पर है.
क्यों लिया ये फैसला-
भारत वनस्पति तेलों का दुनिया का सबसे बड़ा खरीदार है. घरेलू मांग का करीब 60% हमें विदेशों से खरीदना होता है.
यहीं वजह है कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव का घरेलू बाजार पर सीधा असर पड़ता है. इसीलिए कीमतों को कंट्रोल में करने के लिए सरकार लगातार कदम उठाती रहती है.
कुल आयात की बात करें तो भारत सालाना 14 MT तेल आयात करता है. इसमें कच्चे तेल और रिफाइंड तेल की हिस्सेदारी 75% और 25% है. सालाना खपत 24 MT है.