Corona Virus: लखनऊ में कोरोना की दस्तक, महिला हुई पॉजिटिव, अलर्ट जारी
Sandesh Wahak Digital Desk : देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना का नया वैरियंट स्ट्रेन JN.1 मिलने के बाद केंद्र व राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। राजधानी लखनऊ, केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद केंद्र ने राज्य सरकारों को सतर्क रहने का सुझाव दिया है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में 20 दिसंबर को कोविड के 300 नए सक्रिय मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी जबकि 21 दिसंबर को 265 नए सक्रिय मामले सामने आए और एक मौत हुई। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,997 है।
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने जनता को आश्वस्त किया है कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। स्वामीनाथन ने इस तथ्य की ओर इशारा किया कि संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने तनाव को रुचि के प्रकार के रूप में वर्गीकृत किया है, चिंता के प्रकार के रूप में नहीं।
भारत में दर्ज हुए 640 कोरोना के मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शुक्रवार को कोरोना के 640 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या एक दिन पहले 2,669 से बढ़कर 2,997 हो गई है।
लखनऊ में बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव
उप्र के लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। महिला को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कत थी इसलिए दो दिन पहले जांच कराई गई। वह ठीक है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने कहा, उनके संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति का परीक्षण सकारात्मक नहीं आया।
इस बीच, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कोविड-19 के नए उप-संस्करण से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रदेश में आवश्यकतानुसार नमूनों की जांच की जा रही है। यह कोई नया वैरिएंट नहीं बल्कि एक सब-वेरिएंट है।