Israel-Hamas War : 24 घंटे में 100 की मौत, हमास चीफ को गिरफ्तार करने से 2 बार चूका इजराइल
Israel-Hamas War : जंग के बीच गाजा में हेल्थ मिनिस्ट्री ने दावा किया है कि इजराइली हमले में एक दिन में 100 लोगों की मौत हो गई है, जहां इनमें एक 17 दिन का नवजात भी शामिल है। दूसरी तरफ गाजा की सुरंगों में हमास के लड़ाकों को निशाना बना रही इजराइली सेना 2 बार हमास चीफ याह्या सिनवार को पकड़ने के करीब थी लेकिन वो नाकामयाब रही।
याह्या बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा है, जिसकी वजह से वो गिरफ्त में नहीं आ पा रहा है। वहीं फिलहाल उसके खान यूनिस में छिपे होने की आशंका है, रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि याह्या को ढूंढते वक्त IDF को हमास के एक और लीडर मोहम्मद देईफ का पुराना ठिकाना मिला था।
हमास की पॉलिटिकल विंग का हेड इस्माइल हानिए गाजा में सीजफायर की बातचीत के लिए कतर में मौजूद हैं, इसके पहले मंगलवार को कतर के नेताओं ने CIA और मोसाद के लीडर्स के साथ बैठक की थी। अलजजीरा के अनुसार यह बातचीत सफल रही थी। अब कतर के नेता हमास को भी सीजफायर की शर्तों पर राजी करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके पहले मंगलवार को इजराइली सेना ने राफा में हमास के एक फाइनेंसर को मार गिराया गया था, वहीं रात करीब 11.45 बजे गाजा सिटी के अल रिमल इलाके में भी इजराइल ने एयरस्ट्राइक की, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई।
Also Read : Israel-Hamas War : संघर्ष विराम के लिए फिर से इजराइल तैयार, इस शर्त पर रुक सकती है जंग