ट्विटर हुआ फिर से डाउन, यूजर्स को हो रही समस्या

Twitter Down Today : अगर आप माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर यानी एक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। वहीं इस समय आप ट्विटर को इस्तेमाल न कर पा रहे हो, ऐसा इसलिए हो रहा है कि ट्विटर इस समय डाउन हो गया है। वहीं ट्विटर डाउन होने से दुनियाभर में कई यूजर्स को ऐप और वेबसाइट इस्तेमाल करने में दिक्कतें हो रही हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के आउटेज ट्रैक करने वाली डाउनडिटेक्टर ने बताया कि आज 21 दिसंबर को दुनिया भर के अलग अलग हिस्से से करीब सात हजार से अधिक यूजर्स ने ट्विटर डाउन होने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 10:54 बजे से ट्विटर में समस्या आ रही थी, वहीं सैकड़ों यूजर्स अभी भी माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म में ग्लोबल आउटेज की समस्या का सामना कर रहे हैं। स्टैटिस्टा के अनुसार दुनियाभर में X के 33 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

अमेरिका में 9.5 करोड़ और भारत में इसके 2.7 करोड़ यूजर्स है। हर रोज करीब 50 करोड़ पोस्ट किए जाते हैं। इसे जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। 27 अक्टूबर 2022 को एलन मस्क ने इसे 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था।

Also Read : आज मुनाफावसूली से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 931 अंक लुढ़का, निफ्टी 21150 पर बंद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.